- भीड़ हटाने के लिए पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी

चाका ब्लाक मुख्यालय के गेट पर एक बीडीसी सदस्य को सरेराह अगवा किए जाने के प्रयास से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडीसी सदस्य को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया। घटना से मौके पर जुटी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।

जबर्दस्ती सफारी में बैठाने का आरोप

बीडीसी सदस्य मुमताज जैसे ही मतदान करने के बाद ब्लाक मुख्यालय के गेट से बाहर निकले, उसे कुछ लोग जबरन सफेद रंग की सफारी गाड़ी पर बैठाने लगे। सरेराह युवक को अगवा किए जाने से वहां पर हड़कंप मच गया। मुमताज पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे और उनके हमराह अपहरणकर्ताओं को धक्का देकर मुमताज को उनके चंगुल से छुड़ाया। इस घटना से वहां पर तनाव को देखते हुए पुलिस ने सड़क पर लाठी पटक कर भीड़ को हटाया। उसके कुछ देर पहले बीडीसी सदस्य रिजवान को अगवा किए जाने की अफवाह फैल गई थी। उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने उन्हें बताया कि रिजवान मतदान करने के बाद किसी के साथ गया है और वो अभी वापस लौट आएगा।

मुमताज जिस गाड़ी से आया था, उसी गाड़ी पर बैठे लोग उसे जबरन बैठाने लगे थे। उनका मानना था कि वह क्रास वोटिंग करके बाहर निकल रहा था। अपहरण जैसी कोई बात नहीं थी।

संजीव कुमार दुबे, इंस्पेक्टर