प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस को दी गई तहरीर में मुकेश ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री विहिप अशोक तिवारी को रेलवे स्टेशन छोडऩे के लिए उनके साथ कार्यकर्ता लवलेश, रवि एवं अंतिम विश्वास को रेलवे स्टेशन भेजा था। आरोप है कि सिविल लाइंस साइड स्टेशन के वाहन स्टैंड पर पहुंचते ही ठेकेदार व उसके गुण्डों ने घेर लिया और अवैध पैसे की मांग करने लगे। अवैध रुपये देने से इंकार किए आरोपितों द्वारा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया गया। आरोप है कि हमलावर कार्यकर्ताओं के पर्स छीन लिए और मोबाइल तोड़ दिए। बचाने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों को भी हमलावरों ने अपमानित किया। विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपित ठेकेदार सोनू शुक्ला, वशिष्ठ शुक्ला, शिवम शुक्ला, जीतू, सुनील, मनीष एवं राहुल सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर शाम तक पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी रही। स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी रही।

प्राप्त तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस