कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, परिचारक के पद पर तैनात है आरोपित
PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश दी गई नोटिस से खफा परिचारक ने एबीएसए अर्जुन सिंह पर बीएसए ऑफिस में हमला बोल दिया। हमले के वक्त श्री सिंह कार्यालय में सरकारी काम निबटा रहे थे। आरोप है कि हमलावर ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि ऑफिस में घुसकर अधिकारी को असलहा सटा दिया। सूचना मिलते ही कर्नलगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपित गायब हो चुका था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
नोटिस सर्व किये जाने से खफा था
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी अर्जुन सिंह शांतिपुरम फाफामऊ में रहते हैं। वह बीएसए कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। डीएम के निर्देश पर उनके द्वारा माघ मेला में विभाग के कई परिचारकों की ड्यूटी लगाई गई है। बीआरसी कौडि़हार से सम्बद्ध परिचारक राम आशीष पांडेय ने मेला ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उसे नोटिस जारी की गयी थी। नोटिस से खफा परिचारक बुधवार की शाम उनके दफ्तर जा पहुंचा। आरोप है कि पहुंचते ही उसने हमला बोल दिया। पिस्टल सटाकर धमकी देने लगा। यह देख बचाव कर रहे साथी कर्मचारी भी दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह भाग खड़ा हुआ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर परिचारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। विवाद की वजह दी गई कारण बताओ नोटिस बताई गई है।
विनीत सिंह
इंस्पेक्टर कर्नलगंज