- बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से दो दिनों में 400 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ बाधित
निजीकरण के विरोध में आल इंडिया यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों में मंगलवार को भी ताले लटकते रहे। सभी शाखाओं के बंद होने से दिनभर कोई लेनदेन नहीं हुआ। इससे दूसरे रोज भी करीब दो सौ करोड़ रुपये का लेनदेन बाधित होने का अनुमान है। दो दिनों की हड़ताल से चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ।
रैली व जुलूस निकालकर जताया रोष
इंडियन बैंक की सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सभी शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी रैली व जुलूस के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित सभा में बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण से आम जनता के हितों की रक्षा नहीं हो सकेगी। यहीं नहीं बैंकों की ग्रामीण क्षेत्र की शाखाएं बंद हो जाएंगी। इससे लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। सभा को संबोधित करने वालों में यूपी बैंक इंप्लाइज प्रयागराज के संयुक्त मंत्री टी भट्टाचार्या, पीएनबी से शशिकांत श्रीवास्तव, एसपी शर्मा, एसबी राय, अधिकारी संगठन के महामंत्री राजेश तिवारी, संदीप सिंह, सेंट्रल बैंक से राजकपूर, केनरा बैंक संगठन के सचिव मयंक श्रीवास्तव, पुष्कर श्रीवास्तव, राहुल खरे आदि शामिल थे। सभा की अध्यक्षता मदनजी उपाध्याय ने की। सभा में इंडियन बैंक कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, इंडियन बैंक आफीसर्स फेडरेशन के मंडलीय अध्यक्ष सुधीर कुमार गौड़, प्रांतीय महासचिव डीबी सिंह आदि के अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल रहे। महिलाकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लीं।
वित्त सचिव को भेजा ज्ञापन
बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एवं एंप्लाइज यूनियन के इलाहाबाद रीजनल की 87 शाखाओं के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। जिसमें बैंक की सभी शाखाएं बंद रही एवं सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी ने क्षेत्रीय कार्यालय पर इकट्ठा होकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया उपरोक्त समर्थन के साथ ही ग्रामीण बैंक यूनियंस की अन्य प्रमुख मांगे भी हड़ताल में शामिल रही। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सरकार की निजीकारण की नीतियों का विरोध किया.प्रदर्शन के बाद भारत सरकार, वित्त मंत्री एवं वित्त सचिव को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधकको प्रदान किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयोजक विक्रम कुमार श्रीवास्तव यूनियन के महामंत्री आर के पांडे क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सचिव मानसी श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष नीरज कुमार क्षेत्रीय मंत्री रमेश सिंह, अमित कुमार सिंह,प्रांजल सिंह ,पूर्व गुप्ता आदि शामिल रहे।
केनरा बैंक पर भी प्रदर्शन
केनरा बैंक की सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। युवा नेता रोहित पुरी ने निजीकरण से समाज पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में बताया। अधिकारी संगठन के रीजनल चेयरमैन मंगरूराम, जिला सचिव मनोज शंकर तिवारी, पीके सिंह, आकांक्षा गुप्ता आदि शामिल रहीं।
बंदी से व्यापारी नहीं मंगा सके माल
बैंकों में दो दिन की बंदी और दो दिन की हड़ताल से व्यापारियों के चेक फंस गए। इससे न वह माल मंगा सके और न ही नकद होते हुए देसावर में भुगतान कर पाए। चार दिनों की बंदी एवं हड़ताल का असर बाजार पर आगे तीन-चार दिनों तक और बने रहने के आसार हैं।
एटीएम रहे खाली
शहरी क्षेत्र के तमाम एटीएम मंगलवार को भी खाली रहे। इससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। तेलियरगंज की एसबीआइ, एक्सिस और यूको बैंकों के एटीएम, मम्फोर्डगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा, एजी ऑफिस के पास एसबीआइ, कटरा में मदन होजरी के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम खाली रहे। अन्य क्षेत्रों के ज्यादातर एटीएम में भी करेंसी नहीं रही।