प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया अतीक के खिलाफ भले ही पुलिस प्रशासन बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है, मगर अभी तक अतीक गैंग से पीडि़तों को राहत नहीं मिली है। ताजा मामला एक महिला का है। महिला का आरोप है कि अतीक गैंग ने उसकी जमीन हड़प ली, मगर पुलिस उसकी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करा पा रही है। ऐसे में परेशान हाल में महिला ने अपने परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में उसने शिकायती पत्र दिया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के ग्यासुद्दीनपुर में सुमन देवी अपने परिवार के साथ रहती है। सुमन का आरोप है कि मोहम्मद मुस्लिम ने अपने रिश्तेदार एहतेशाम हुसैन के साथ मिलकर उसके पति को धमका 28 सौ वर्ग मीटर जमीन महज तीन लाख रुपये में एग्रीमेंट करा लिया था। मामला 2015 का है। ये दोनों अतीक गैंग के सदस्य हैं। पति के निधन के बाद सरकारी कागज में सुमन देवी का नाम आ गया। आरोप है कि इसके बाद अतीक गैंग के लोगों ने उसे धमकाया। जमीन नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पिछले साल तीन जून को धूमनगंज थाने में उसने मोहम्मद मुस्लिम, एहतेशाम हुसैन, अबू साद, सीताराम कुशवाहा के खिलाफ जालसाजी, एसटीएसटी एक्ट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
सुमन का आरोप है कि जब तक अतीक जिंदा था। पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। उसने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में भी की। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय में दिए गए एप्लीकेशन में उसने कहा है कि अगर उसकी जमीन वापस नहीं दिलाई गई तो वह परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। महिला का कहना है कि गैंग के सदस्यों ने उसकी जमीन कब्जा रखी है।