प्रयागराज (ब्यूरो)।माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए शनिवार को न्यायिक आयोग प्रयाग पहुंचा। आयोग ने सर्किट हाउस में कैंप किया है। आयोग के सदस्य तीन दिन तक हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने की कवायद करेंगे। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अलावा आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाए जाने की उम्मीद है।

15 अप्रैल को हुई थी हत्या
माफिया अतीक और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी। रात में दोनों कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। दिन भर पूछताछ के बाद रात में मेडिकल कराने के दौरान वापस लौटते वक्त दोनों को मार दिया गया था। घटना अस्पताल कैंपस में ही हुई थी। पुलिस ने मौके से लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। आयोग पहले भी घटना को लेकर साक्ष्य जुटा चुका है।

पूर्व चीफ जस्टिस हैं आयोग के अध्यक्ष
प्रदेश सरकार की ओर से गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट इलाहाबाद के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप भोसले को बनाया गया है। जबकि अन्य सदस्य में जस्टिस और डीजीपी शामिल हैं। ये आयोग पहले भी घटना के संबंध में जानकारी ले चुका है।

इनसे हो सकती है पूछताछ
हत्याकांड को लेकर आयोग के सदस्य घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के अलावा मीडिया कर्मियों से भी पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि पहले भी आयोग घटना के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर चुका है। ऐसे में इस बार वहां मौजूद रहे मीडिया कर्मियों के बयान भी हो सकते हैं।