- पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
PRAYAGRAJ: एक तरफ प्रशासन भू-माफिया व बहुबलियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी माफिया व बहुबलियों के गुर्गे सिविल लाइन स्थित करोड़ों की जमीनों पर कब्जा करने का काम रहे है। कुवर अनंत इन्फ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने सिविल लाइन्स थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस को तहरीर में पीडि़त सिविल लाइन्स एमजी मार्ग निवासी कुवर अनंत इन्फ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट प्रालि। के निदेशक सुभाष केसरवानी ने बताया कि ताशकन्द मार्ग स्थित उनकी फ्री होल्ड जमीन है। आरोप है कि पूर्व विधायक मो। अशरफ व सांसद अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बता शाहिद हसन द्वारा दर्जनों कार व गोमती जबरन रखाकर भूखण्ड पर कब्जा किया जा रहा है। उनके द्वारा यह फ्रीहोल्ड भूमि 2010 में जरिये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र क्रय किया गया था। अब शाहिद हसन द्वारा अपने को पूर्व सांसद अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर जबरन दर्जनों चार पहिया गाड़ी खड़ी की जा रही है एवं वहीं पर कई गोमती को खड़ी कराकर उनसे खुद पैसा लिया जा रहा है। विरुद्ध करने पर धमकी दी गई।
फोन से कराया बात
पीडि़त का आरोप है कि कब्जा करने वाला शाहिद उस जमीन को मो अशरफ व अतीक भाई ने खरीद लिया की बात कही। जब विरोध किया तो शाहिद हसन फोन पर मो अशरफ से बात करने के लिये कहा। उसने बात न कर थाने जाकर शिकायत करने की बात कही तो 3 लोगों के संग शाहिद हसन उसका पीछा करते हुए चर्च के पास रोक लिया। फिर उसको भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। पीडि़त का आरोप है कि तभी एक ने राइफल तानकर जान से मार डालने की धमकी दी। इसके साथ ही फोन पर अशरफ विधायक से बात कराया। फोन पर गोमती वहां से नहीं हटेगी और न ही शाहिद चार पहिया गाड़ी वहां से नहीं हटायेगा। पीडि़त ने आईजी से मिलकर श्किायत की। जिसके बाद आईजी ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया।