प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के चकिया स्थित माफिया अतीक अहमद के मकान को दो साल पूर्व पीडीए ने जमींदोज कर दिया था। पीडीए के अफसरों का कहना था कि यह मकान बगैर नक्शे के बनवाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से बाउंड्री को भी ढहा दिया गया था। अवर अभियंता के आरोप हैं कि ढहाई गई बाउंड्री को उसी स्थान पर बनाकर टीनशेड रख दिया गया। बाम मालूम चलने पर पीडीए के अफसरों दोबारा उस निर्माण को ढहा दिया। पुलिस के मुताबिक इसी मामले में अतीक अहमद व कुछ अन्य के खिलाफ अवर अभियंता द्वारा तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतीक अहमद समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चलेंकि धूमनगंज थाने में इसके पूर्व भी अतीक के भाई अशरफ व कई अन्य के खिलाफ भी मुकदमे लिखे गए थे।
गुर्गे ने दी गोली मारने की धमकी
लगातार कार्रवाई व मुकदमें के बावजूद माफिया अतीक अहमद के गुर्गे बेखौफ हैं। गुर्गों के द्वारा खुलेआम जमीनों पर कब्जा किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं विरोध करने वालों को उनके द्वारा धमकियां भी दी जा रही हैं। माफिया के एक गुर्गे पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। यह आरोप पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने लगाए हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने एसएसपी से मुकदमा दर्ज करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। रसूलाबाद उर्फ कोइलहा पूरामुफ्ती निवासी सोनू का आरोप है कि दो दिन पहले वह पीपलगांव स्थित अपनी जमीन को देखने गए थे, तभी वहां अतीक का गुर्गा साथियों के साथ आया और गाली देते हुए धमकी दिया। कहा कि वह अतीक का आदमी है, गोली से उड़ा देगा।
प्राप्त तहरीर के आधार पर धूमनगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी स्थिति सामने आएगी उसके आधार पर रिपोर्ट आगे और कोर्ट भेजी जाएगी।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी