प्रयागराज (ब्यूरो)।पचास लाख रुपये की रंगदारी में अतीक के बेटे अली का नाम पर आने पर मामला उछल गया है। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। केस दर्ज होने के बाद ही करेली पुलिस ने टीम बनाकर नामजद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, अली को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। केस में सभी पांच नामजद भागे हुए हैं।
जेके नगर करेली में रहने वाला दानिश फर्नीचर का कारोबार करता है। उसकी बहन गजाला बेगम की शादी आगरा में सराय ख्वाजा रसूलपुर निवासी मुन्नवर खां से हुई थी। पति की मौत के बाद गजाला वहां की प्रापर्टी बेंचकर यहां अपने भाई के पास आ गई। यहां जीटीवी नगर में कई साल पहले गजाला ने जमीन खरीदी। गुजरते वक्त के साथ जमीन की कीमत हो गई। दानिश का आरोप है कि उसकी बहन की जमीन पर अतीक के बेटे अली के गुर्गों ने कब्जा कर लिया है। जमीन छोडऩे के एवज में गजाला से पचास लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है। दानिश ने परवेज अख्तर अंसारी, सैफ, फैज, शमीम मौलाना और महफूज अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में अली को भी नामजद किया गया है। केस करेली थाने में दर्ज हुआ है। इसके बाद से करेली पुलिस हरकत में है।
गजाला पर दर्ज हुआ है केस
दानिश की बहन गजाला के खिलाफ भी कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। ये केस परवेज अख्तर अंसारी ने दर्ज कराया है। कर्नलगंज में केस दर्ज होने के बाद दानिश ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें परवेज अख्तर अंसारी भी नामजद है।