प्रयागराज (ब्यूरो)।धूमनगंज पुलिस ने अतीक गैंग के लिए काम करने वाले एक शूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शूटर अतीक के बेहद करीबी शूटर कम्मो का सगा छोटा भाई है। उसके और भाई भी रंगदारी वसूलने में रहते हैं। पुलिस ने मामले में मंगलवार रात ही मुकदमा दर्ज किया था। प्रापर्टी डीलर ने पचास लाख रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने के विरोध में केस दर्ज कराया है। मामले में पकड़े गए आरोपित के दो सगे भाई और दो अज्ञात की तलाश है। कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

रात में दर्ज हुआ मुकदमा
कसारी मसारी निवासी प्रापर्टी डीलर सारिक की एक जमीन है। जिस पर कम्मो के भाई राहिल ने कब्जा कर रखा है। सारिक ने विरोध किया तो राहिल ने उससे पचास लाख रुपये रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में सारिक ने मंगलवार रात धूमनगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहिल, उसके भाई शानू और अमित के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ केस कर लिया।

दोपहर में गिरफ्तार किया
इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्य को सूचना मिली कि राहिल दामूपुर गांव में है। लोकेशन ट्रेस होने पर इंस्पेक्टर ने दरोगा विवेक सिंह और टीम के साथ दबिश दी। वहां राहिल पकड़ लिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई। कसारी मसारी निवासी राहिल के खिलाफ अतरसुइया और करेली थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं।

कई शूटरों पर घोषित होगा इनाम
धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाने में अतीक के कई शूटरों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हो चुका है। इसमें आशिक मल्ली, आबिद प्रधान समेत कई सदस्य हैं। इनमें से जो वांछित हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है। सूची बनने के बाद उन पर इनाम घोषित किया जाएगा।

राहिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में दो उसके भाई और दो अज्ञात भी हैं। एक प्रापर्टी डीलर ने केस दर्ज कराया है। पांच में से एक आरोपित राहिल को गिरफ्तार किया गया है।
वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज