प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक अहमद के विदेशी नस्ल के कुत्ते बिल्लाधारी हो गए हैं। नगर निगम ने उन्हें बिल्ला नंबर 452, 453 और 460 एलॉट किया है। पेट्स को गोद लेने वाले असरावल कला निवासी तौकीर अली ने दो और दरियाबाद के मो। अमन अंसारी ने एक कुत्ते की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन शुल्क तीन हजार रुपये निगम ने सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।
सभी विदेशी नस्ल के हैं
माफिया अतीक अहमद ने चकिया स्थित आवास में विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाल रखा था। अतीक ने इनमें से किसी का भी नगर निगम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया के परिवार के सदस्य और सर्किल के लोग गायब हो गये। पाचों पेट्स लावारिस हो गये। उन्हें जरूरत के अनुसार भोजन-पानी मिलना बंद हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि उनकी सेहत खराब होने लगी। कुछ दिनों के बाद ही दो कुत्तों ब्रूनो व ब्राउनी टाइगर ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य कुत्ते डैनी, सैडो और कल्लू की तबियत खराब हो गयी तो यह खबर मीडिया में चर्चा में आ गयी। इसके बाद तमाम डॉग प्रेमी पहुंच गये। नगर निगम ने किसी को कस्टडी में देने के स्थान पर खुद उनकी देख रेख का जिम्मा लिया था। अब इन्हें पालने के लिए नगर निगम ने दो अलग अलग व्यक्तियों को दे दिया। सैडो (मादा) को पालने के लिए दरियाबाद के मो.अमन आगे आए हैं। उनके रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने पर नगर निगम ने उसे बिल्ला नंबर 460 एलॉट किया है। दो अन्य कुत्तों को असरावल कला के रहने वाले तौकीर अली ने पालने के लिए लिया है। इनमें से डैनी को 452 व कल्लू को 453 नंबर का बिल्ला एलाट किया गया है।
माफिया अतीक अहमद के तीनों विदेशी नस्ल के कुत्तों का दो लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। निगम की ओर से इन तीनों के लिए बिल्ला नंबर जारी कर दिया गया है। अब इनके देखरेख की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों लोगों की होगी।
डा। विजय अमृत राज
पशु चिकित्सा नगर निगम