प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपितों को वकील की तलाश है। गुरुवार को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशन आरोपितों ने कहा कि उन्हें वकील की जरुरत है। इसके लिए समय दिया जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 अगस्त की डेट तय की है।
अतीक और अशरफ के हत्यारोपितों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ पुलिस ने 13 जुलाई को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने काल्विन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में रहे अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की है। तीनों अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।

वीडियों कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी

गुरुवार को तीनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिजा जज संतोष राय की कोर्ट में पेश किया गया। जिस पर हत्यारोपितों ने अपनी पैरवी करने के लिए वकील तय करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की डेट तय की है। गौरतलब है कि हत्यारोपितों पर आईपीसी की धारा 302, 307, 120 बी, 419, 420, 467, 468, आम्र्स एक्ट और 377 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।