प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले दिनों कस्टडी रिमांड पर लेकर खान सौलत हनीफ से की गई पूछताछ में अतीक अहमद के विदेशी कनेक्शन का राज सामने आया है। अतीक अहमद ने देश ही नहीं विदेश में भी प्रॉपर्टी बना रखी है। दुबई में उसका एक फ्लैट है। साथ ही वहां कई कारोबार में भी वह पैसा लगा रखा है। पुलिस को उसके जरिए बताया गया है कि दुबई के ज्यादातर व्यापारिक काम अशरफ का साला सद्दाम देखा करता था। उसकी जानकारी में सद्दाम कई बार दुबई गया था। पाकिस्तान में भी अतीक के कारोबार होने का उसके जरिए शक ताया गया है। हालांकि वहां पाकिस्तान के कारोबार को लेकर वह बहुत स्पष्ट नहीं रहा। उसने पुलिस को बताया है कि यदि पुलिस को सद्दाम से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। उसे अतीक के सारे कारोबार के बारे में अच्छी तरह से मालूम है। सद्दाम पर बरेली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दुबई वाला फ्लैट किसके नाम पर है यह भी खान सौलत पुलिस को नहीं बता सका।
रिश्तेदार देखता था विदेशी साम्राज्य
खान सौलत अनीफ कभी अतीक अहमद का अधिवक्ता हुआ करता था। वह अतीक अहमद के खास राजदारों में एक था। अतीक अहमद को गुनाह से पहले कानूनी मश्विरा और जमीन कब्जे के लिए कागजात तैयार कराने जैसे कार्यों वह बखूबी अतीक के लिए किया करता था। वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण कांड में अतीक व अन्य साथ उसके नाम भी केस दर्ज हुआ था। इसी अपहरण कांड में अतीक अहमद और दिनेश व खान सौलत हनीफ को सजा हुई थी। उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी अहमद जानकारियां हासिल करने के लिए पुलिस के धूमनगंज के थाना प्रभारी व विवेचक राजेश मौर्या द्वारा दो मई को कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। कोर्ट के आदेश पर 12 घंटे की मिली कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की गई थी। पुलिस विभाग से जुड़ेे सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में खान सौलत हनीफ द्वारा अतीक के विदेशी कारोबार की कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं। उसने बताया है कि अतीक के दुबई में फ्लैट के साथ कई अन्य कारोबार है। सद्दाम नामक उसका एक रिश्तेदार वहां का सारा काम देखा करता था। सूत्रों की इन बातों पर यकीन कर लिया जाय तो हनीफ अतीक के पाकिस्तान में भी कारोबार होने का शक जताया है। उसने से उसने कहा है कि इससे ज्यादा वह अतीक के विदेशी कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानता। क्योंकि वह उसके प्रयागराज व आसपास के जनपदों में संचालित जमीन के काम की विधिक राय दिया करता था। सद्दाम नामक उस शख्स से पूछताछ की जाय तो वह बहुत कुछ पुलिस को बता सकता है।