प्रयागराज (ब्यूरो)। आरोपितों में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद व उसकी पत्नी साहिस्ता परवीन और भाई अशरफ एवं अतीक के बेटे सहित अन्य के नाम शामिल हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस की कुल 11 टीमें हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी हैं। इसमें से कुछ को हिरासत में ले लिये जाने की सूचना है। पुलिस के हाथ घटनास्थल के आसपास से कई फुटेज लगे हैं। इससे हत्यारों का चेहरा साफ दिखायी देता है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस कई चेहरों की पहचान कर चुकी है। कुछ अन्य की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है।
तहरीर के अनुसार घटनाक्रम
धूमनगंज थाना पुलिस को दी गई तहरीर में जया पाल ने बताया है कि वह जयंतीपुर सुलेमसराय की रहने वाली है। उसके पति पति उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार बसपा विधायक राजू पाल के मुख्य व चश्मदीद गवाह हैं। करीब 17 साल पहले 2006 में उमेश पाल का अपहरण करके मारपीट की गई थी। राजू पाल हत्याकांड में गवाही के लिए कोर्ट में ले जाकर अतीक अहमद साथियों संग जबरिया अपने पक्ष में गवाही करवा लिया था। अपहरण की इस घटना में उपेश पाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस मुकदमें सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रति दिन कार्यवाही चल रही थी। इसी मुकदमें में 24 फरवरी को अभियुक्तों की ओर से कोर्ट में बस होनी थी। इसीलिए पति उमेश पाल उनके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह भतीजे की कार से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गए हुए थे। वापस लौटते समय घर के पास गली के सामने भतीजे की कार उसे उमेश पाल उतरने वाले थे। इसी बीच सांसद अतीक अहमद का बेटा, गुड्डू, मतुस्लिम और गुलाम व उसके नौ साथियों ने गोलियों की बौछार कर दी। तहरीर में उन्होंने कहा है कि इस घटना की साजिश रचने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और अतीक की पत्नी साहिस्ता का हाथ है। घटना में कार चला रहा चालक संदीप शर्मा बाल-बाल बच गया। जया पाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से घर के अंदर घटना को देखकर चिल्लाते हुए वह रूम से बाहर गली की तरफ दौड़ पड़ी। हमलावर फायरिंग व बमबाजी करते हुए रोड की तरफ भागने लगे। भाग रहे हमलावरों के जरिए लोगों को भी बीच में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
दर्ज किए गए मुकदमे के नामजद आरोपित
नामजद अभियुक्त पता
पूर्व सांसद अतीक अहमद अज्ञात
अतीक का भाई अशरफ अज्ञात
साहिस्ता परवीन पत्नी अतीक अज्ञात
गुड्डू मुस्लिम अज्ञात
गुलाम अज्ञात
अतीक अहमद का बेटा अज्ञात
अतीक अहमद के अन्य बेटे अज्ञात
नौ साथी अज्ञात
अतीक अहमद के अन्य सहयोगी अज्ञात
आरोपितों के खिलाफ लगाई गईं धाराएं
अधिनियम धाराएं
भा.दं.सं 1860 147
भा.दं.सं 1860 148
भा.दं.सं 1860 149
भा.दं.सं 1860 302
भा.दं.सं 1860 307
भा.दं.सं 1860 506
भा.दं.सं 1860 34
भा.दं.सं 1860 120-बी
वि.पदार्थ अधिनियम 1908 3
आपराधिक कानून संसोधन
अधिनियम 1932 07
मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राजेश कुमार मौर्य थाना प्रभारी धूमनगंज