प्रयागराज (ब्‍यूरो)। खुद अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में सजा काट रहा है। भाई से लेकर बेटे तक जेल में हैं। एक वक्त था जब आईएस 227 गैंग के लीडर माफिया अतीक अहमद की जनपद और सूबे में ही नहीं गैर प्रदेशों में भी रौब और खौफ बरकरार था। इकबाल और सितारे बुलंद थे तो अतीक एक के बाद एक अपराध की सीढिय़ों पर चढ़ता चला गया। इस गुनाह के जरिए वह अकूत सम्पत्ति और दौलत का मालिक बन गया। थानों में अतीक के गुनाहों की फाइल मोटी होती चली गई। हत्या व हत्या के प्रयास से लेकर जमीन पर कब्जा एवं धमकी जैसे 60 से अधिक मुकदमें उसके खिलाफ अकेले जिले में दर्ज हुए। अतीक के अपराध की फाइल मोटी होती गई और उसका रौब और खौफ बढ़ता गया। उस वक्त अतीक के गुर्गे भी खुद को अतीक से कम नहीं समझ रहे थे। इन्हीं गुर्गों के बूते अतीक अहमद अपराध का साम्राज्य कायम किया। फिर क्या था, इसी के बल पर वह अपने और पत्नी शाइस्ता परवनी के नाम भी अकूत सम्पत्ति बना बैठा।

2017 से बदल गयी परिस्थितियां
2017 में शुआट्स में बवाल के बाद परिस्थितियां बदलनी शुरू हो गयी। अतीक का कानपुर से मिला चुनाव लडऩे का टिकट सपा ने काट दिया तो पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। इसके चलते अतीक को सरेंडर करके जेल जाना पड़ा। तब से वह जेल से बाहर नहीं आये हैं। अब उनके भाई अशरफ के अलावा बड़ा बेटा उमर और छोटा बेटा अली भी जेल पहुंच चुका है। आज की डेट में न तो अतीक का रौब और खौफ रहा और न ही वह सियासी ताकत। सब कुछ रेत की दीवार सरीखे ढहती जा रही है। यह वक्त का तकाजा ही है कि बुधवार को एक दफा फिर अतीक तीन प्रॉपर्टी कुर्क की गई। इनमें से उसकी दो प्रॉपर्टी करीब एक बीघा जमीन शहर के कसारी-मसारी में कुर्क की गई। अतीक अहमद के नाम से दर्ज कुर्क की गई इस जमीन की आठ लाख के आसपास बताई गई। इतना ही नहीं एक आलीशान बंगला भी कुर्क किया गया है। यह बंगला लखनऊ के मडिय़ाहूं में स्थित बताया गया। अतीक द्वारा यह बंगला पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से बनवाया गया था। इस बंगले की भी अनुमानित कीमत आठ करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

एपी क्राइम की देखरेख में लखनऊ में कार्रवाई
एसएसपी की मानें तो लखनऊ स्थित इस बंगले को कुर्क करने के लिए एसपी क्राइम सतीशचंद्र के नेतृत्व में टीम वहां भेजी गई है। कहा गया कि लखनऊ में बंगला कुर्क करने के लिए भेजी गई टीम की मदद कार्रवाई के लिए लोकल थाने की फोर्स करेगी। इस तरह कुर्क की गई तीनों सम्पत्तियों की कुल अनुमानित कीमत को देखा जाय तो 16 करोड़ रुपये से भी अधिक भी है।

अकेले धूमनगंज में है 62 मुकदमें
कसारी-मसारी में कुर्की की कार्रवाई से पूर्व पुलिस द्वारा धूमनगंज थाने में दर्ज माफिया अतीक के अपराध की कुंडली खंगाली गई।
पुलिस अफसरों की मानें तो अकेले धूमनगंज थाने में उसके खिलाफ कुल 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अफसरों द्वारा बताया गया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत कसारी-मसारी में कुर्क की गई जमीन का भूखण्ड संख्या 1326 और रकबा 0.1480 हेक्टेयर है।
दूसरे का भूखण्ड संख्या 1327 और रकबा 0.1260 हेक्टेयर है।

माफिया अतीक अहमद की बुधवार को कुल तीन सम्पत्तियां कुर्क की गईं। इनमें से एक प्रॉपर्टी लखनऊ जनपद में है। जिसे कुर्क करने के लिए एक टीम लखनऊ भेजी गई है।
शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी प्रयागराज