प्रयागराज ब्यूरो । अब माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का नंबर शुरू हुआ है। गौसपुर कटुहला में 12 करोड़ की सम्पत्ति मिलने के बाद पुलिस ने अतीक की बेनामी संपत्तियों को तलाशना शुरू कर दिया है। कई संपत्तियों का पता चलने पर उसकी सूची बनाई गई है। इन सम्पत्तियों के बारे में रजिस्ट्री विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है। संपत्तियों का पता चलने पर उनके जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अतीक ने बनाई बेनामी संपत्ति

अतीक अहमद ने करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बनाई। अतीक ने अपने गुर्गों के सहारे कई ऐसे लोगों के नाम जमीनों की रजिस्ट्री कराई, जिसके बारे में जानकारी जुटा पाना मुश्किल है। मगर धीरे धीरे बेनामी संपत्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी होने लगी है। जिसकी सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। इन संपत्तियों का ब्यौरा पुराने दर्ज मुकदमों के सहारे भी जुटाया जा रहा है। जिसमें अतीक के ऊपर जमीन कब्जाने के आरोप लग चुके हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कराने वालों से लेकर मुकदमों के आरोपितों को तलाश रही है।

मुकदमों में क्या हुई कार्रवाई

पुलिस सूत्रों की मानें तो अतीक और उसके गैंग के खिलाफ जमीन कब्जाने, जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराने के तमाम केस दर्ज हैं। कई केस आठ से दस साल पुराने हैं। इनमें से लगभग सभी केस की फाइल बंद हो गई। मगर उसमें कोई फाइनल रिपोर्ट नहीं लगी। ऐसे में क्या मुकदमों की जांच में लापरवाही बरतने वाले तात्कालीन विवेचकों पर भी कार्रवाई होगी। इस पर सवाल तो बनता है।