प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थाना प्रभारी रहे दिनेश मौर्या पर आरोप हैं कि जानकारी होने के बाद भी वह मामले को गंभीरता से संज्ञान नहीं लिए। यही नजरंदाजी मारपीट की घटना को कारण कारण मानी जा रही है। कार्रवाई की गति यहीं तक से नहीं थमी। तलवार मीरापुर चौकी इंचार्ज पर भी लटक रही है। हालांकि चौकी इंचार्ज पर विभागीय तफ्तीश के बाद कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।

चौकी इंचार्ज पर भी लटकी तलवार

शहर के महीरापुर मोहल्ले में वाहन खड़ा करने को लेकर पांच जनवरी की रात मधुकर मिश्रा व समाचार पत्र विक्रेता के मध्य मारपीट की घटना हुई थी। बताते हैं कि दोनों में हुई मारपीट के दौरान कुल छह लोगों को चोटें आईं थीं। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा मधुकर व उनके परिवार के लोगों पर घर में घुसकर मारपीट एवं छेडख़ानी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले में दोनों पक्ष की तहरीर पर थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया था। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। विभागीय सूत्र कहते हैं कि घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश अफसरों द्वारा दिए गए थे। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद वह थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। सूचना और प्राप्त निर्देश पर चौकी इंचार्ज द्वारा भी गंभीरता से नहीं लिए जाने की बात कही जा रही है। इसी उपेक्षा को अफसर मारपीट की घटना को कारण मान रहे हैं।

सूचना और निर्देश के बावजूद क्विक एक्शन नहीं लिए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद चौकी इंचार्ज पर भी कार्रवाई की जाएगी। सूचना के बावजूद एक्शन नहीं लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। राकेश सिंह, आईजी प्रयागराज रेंज