प्रयागराज ब्यूरो । शहर के मीरापुर शाही मस्जिद में नमाज पढऩे गए दो बालकों पर एक बालक ने कैंची से हमला कर दिया। कैंची मारने से दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक का नाम वकास (14) तो दूसरे का नाम हरम (15) है। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत शुक्रवार देर रात खतरे से बाहर बताई गई। घटना अतरसुइया थाना क्षेत्र की है।
ग्राउंड में ही दिया था धमकी
मीरापुर मोहल्ला निवसी अब्दुल का बेटा हरम और नुरुल इस्लाम का बेटा वकाश जिगरी दोस्त हैं। बताते हैं कि गुरुवार दोपहर मोहल्ले के कुछ अन्य दोस्तों के साथ दोनों क्रिकेट खेलने गए थे। क्रिकेट खेलते वक्त किसी बात को लेकर वकास का हमलावर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो वकास के पक्ष में हरम बोल पड़ा। बस यही बात हमला करने वाले बालक को उस वक्त नागवार गुजरी थी। वह ग्राउंड में ही दोनों को देख लेने की धमकी कर चला गया था। शुक्रवार को हरम और वकास मोहल्ले की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। इसी बीच कैंची लेकर पहुंचा धमकी देने वाला बालक पीछे से दोनों के पीठ में कैंची से घुसा दिया। यह पीठ में कैंची लगते ही दोनों बालक चीख पड़े और खून से तरबतर हो गए। मस्जिद में रहे लोग कुछ समझ पाते कि हमलावर वहां से भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची व घायलों के घर वाले इलाज के लिए दोनों को हॉस्पिटल लें एडमिट करवाए। हमलावर युवक भी नमाज पढऩे के बहाने ही मस्जिद में गया था।
घटना शाही मस्जिद के अंदर नमाज पढऩे के दौरान हुई है। दोनों घायल अब खबरे से बाहर है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
हीरा लाल, चौकी प्रभारी मीरापुर थाना अतरसुइया