प्रयागराज (ब्यूरो)। आपके आशियाने का सपना कल से पूरा हो सकता है। पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) आज से 300 आवासीय प्लाट का रजिस्ट्रेशन 25 जून से शुरू करने जा रहा है। यह प्लाट नैनी, झलवा, झूंसी, कालिंदीपुरम, शांतिपुरम आदि एरिया में मौजूद हैं। इनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा। पीडीए की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन संभव होगा। लंबे समय से लोग पीडीए की ऐसी किसी योजना का इंतजार कर रहे हैं।
अलग अलग आकार हैं प्लाट
यह वह प्लाट हैं जो पीडीए की विभिन्न योजनाओं में आवंटन से बच गए थे। अब इनका नए सिरे से आवेदन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह प्लाट अलग अलग आकार के हैं। जिनमें 40, 60, 100, 120, 150 और 200 वर्गमीटर के प्लाट शामिल हैं। इनकी संख्या कुल मिलाकर 300 है। इसके अलावा 99 प्लाट कामर्शियल भी हैं। इनके लिए भी आज से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके दो माह के भीतर प्लाटों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू करा दी जाएगी। इन प्लाटों को सर्किल रेट के आधार पर आवंटित किया जाना है। पीडीए की कार्ययोजना के मुताबिक भूमि आवंटन के दौरान कुल सर्किल रेट का दस प्रतिशत जमा होने पर भूमि को बुक करा दिया जाएगा। शेष रकम किस्तों में वसूली जाएगी। पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि योजना का संचालन पारदर्शिता के साथ किया जाना है। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।