प्रयागराज (ब्यूरो)। एयू के चीफ प्राक्टर प्रो हर्ष कुमार ने कहा कि प्रो काशी प्रसाद भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। प्रचीन इतिहास के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जेएन पाल, डा राधेश्याम जायसवाल, कुलसचिव जीएनएस महाविद्यालय ने कहा कि भारतीय इतिहास लेखन में हम सभी काशी प्रसाद के ऋणी हैं। अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने इतिहास विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा को काशी प्रसाद जायसवाल सम्मान देने की घोषणा की। स्वागत प्राचार्या डा। रमा सिंह ने व संचालन डॉ। ज्योति रानी जायसवाल ने किया। डॉ रंजना त्रिपाठी ने काशी प्रस्ताव के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजित क्विज कांटेस्ट में खुशी प्रजापति ने प्रथम, अपूर्वा केसरी ने द्वितीय तथा अंकिता जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा ममता गुप्ता, डा कल्पना गर्ग, डा मुदिता तिवारी, डा अनुपमा सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ अवधेश, डॉ अमित समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।