प्रयागराज (ब्यूरो)। वापस लौटने के बाद अरविंद अंदर ही अंदर पत्नी व ससुराल की इन तमाम बातों को लेकर कुढ़ता रहा। उलझी हुई जिंदगी को सुलझाने की हर कोशिश विफल होते देख वह टूट चुका था। बूढ़ी दादी से खुलकर बहुत सारी बातें शेयर नहीं कर पा रहा था। परिवार व पड़ोस में कोई ऐसा था नहीं जिससे वह यह बातें बताकर दिल का बोझ हल्का कर सके। हद से ज्यादा तनाव में जी रहे अरविंद का बूढ़ी दादी से भी विवाद हो गया था। समस्या बनकर मौत उसे चारों तरफ से घेरती जा रही थी। केस की जांच से जुड़े सूत्रों की मानें कुछ इसी तरह की बातें उसके घर से मिले नौ पन्नों के लेटर में लिखी हुई हैं। शायद इसी उलझी हुई जिंदगी को सुलझाने में हर कदम पर मिल रही नाकामी से तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया होगा।
उसकी दादी ललिता तो खुद से एक गिलास पानी तक लेने में असमर्थ थी। कान से उसे सुनाई भी कम दिया करता था। पोते को फांसी लगाते देखकर ललिता का हार्ट यही सब सोचकर फेल हुआ होगा। खैर इस मामले में पुलिस ने अरविंद की पत्नी सुनीता मौर्य, ससुर नन्हें लाल मौर्य निवासी देवापुर थाना सोरांव, सास धुरपत्ति पत्नी नन्हें लाल मौर्य निवासी देवापुर थाना सोरांव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बताते चलें कि ढोकरी निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने घर के अंदर दो दिन पूर्व फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। बगल में तख्त पर पड़ी उसकी दादी ललिता की बॉडी मिली थी। पोस्टमार्टम में ललिता की मौत का कारण हार्टअटैक और अरविंद की मौत की वजह फांसी पाई गई थी।
मौके से मिले नौ पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी व ससुर एवं सास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। लेटर में पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान व प्रताडि़त करने जैसी तमाम बातें लिखी गई हैं। कुछ अन्य लोगों के भी नाम हैं, जिनकी तलाश जारी है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK