प्रयागराज (ब्‍यूरो)। देशराज डॉ। मेजर रणजीत सिंह का स्मृति में 62-वां अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता के पांचवे दिन प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रयाग संगीत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बुधवार को नौ की शाम व दस जुलाई की सुबह आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

वक्ताओं ने बढ़ाया हौसला
तबला विशेष वर्ग में शिवांश सोनी प्रथम, आशी बत्रा, हरिप्रिया पाण्डे, वर्षा तिवारी, अलीशा खान, कन्हैया पाण्डे, अनीश अडु, तेजस दयाल कश्यप, उत्कर्श कुमार यादव, हर्शित कुमार, अलीशा गोयल, सामर्थ, मायरा मेहर, तन्वी श्रीवास्तव, रूद्राक्षी गुप्ता, अम्बिकेश चौधरी, जन्मेजय सिंह, यश सोनकर, अनन्या पाल, प्रिशा सिंह, मुस्कान सिंह, दिव्या साहू, निरवाना कुणाल, स्वास्तिका जोशी, सान्वी बासु, उदिशा, अहोना भट्टाचार्या, राधिका टंण्डन, पराअनूप विश्वनाथ, जयश्री जयन्ती, एशा मुखर्जी। ने विभिन्न कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय तबदला विशेष वर्ग में भी देवांशी त्रिपाठी, शुभी पाण्डे, निकिता कुशवाहा, दिव्याक्षीं मालवीय, कुलय भारद्वाज पाण्डे, शमसुद्दीन, नचिकेता, शिवांश तिवारी आदि ने मुकाम हासिल किया। समिति के सचिव अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, रजिस्ट्रार, अपर निदेशक अजय कुमार, सहायक निदेशक प्रभाकर दयाल महेश्वर दयाल निदेशक, सहायक निदेशक बनवारी लाल, प्रशासनिक अधिकारी ललित कुशवाहा, सहायक निदेशिका वर्षा मिश्रा, अध्यापक सुनील कुमार मिश्रा, पं। छगन लाल, श्रवण कुमार भट्ट, सपना डे, नीतू मालवीय, सौम्या नन्दिनी, नन्दिता, पूजा अग्रवाल, अनिल कुशवाहा, रागिनी श्रीवास्तव, विनय कुमार, अतुल कुमार, विजय कुमार, आनन्द कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार सपना डें, मंजू श्रीवास्तव, सुमन, मनोज मालवीय, राजेश कुमार, राजनाथ, आदि उपस्थित रहे। संचालन विनय श्रीवास्तव, अतुल चौरसिया, रागिनी श्रीवास्तव, प्रभाकर दयाल ने किया।