प्रयागराज (ब्यूरो)। आरटीसी पुलिस लाइंस में प्रथम स्थान पाने वालों में उपमा प्रजापति, रितु कुमारी, रूबी यादव, कु। प्रिया, पूजा अग्रहरि, सुंदरम जायसवाल, राखी मिश्रा शामिल रहीं। वाह्य विषय में सुजाता जायसवाल पदाधि प्रशिक्षण, अर्चना देवी शस्त्र प्रशिक्षण, खुशबू यादव जंगल प्रशिक्षण फील्ड क्राप्ट एवं टेक्टिस, आरती लोधी भीड़ नियंत्रण, रानी सिंह यातायात नियंत्रण, कु। पूजा आतंकवाद एवं डकैती निरोधक प्रशिक्षण व मोहिनी तिवारी विशिष्ट तलाशी अभियान और सुलेखा पटेल साक्षात्कार में प्रथम रहीं। इसी तरह आंतरिक एवं वाह्य विषय के सम्पूर्ण योग में अर्चना देवी ने पहला स्थान हासिल किया।
मेरे मामा पुलिस में हैं। उनकी वर्दी हमें अच्छी लगती थी। कॅरियर को लेकर मैने दो रास्ते चुने थे। एक पुलिस में भर्ती होने का दूसरा टीचर बनने का। प्रयास कर ही रही थी कि शादी हो गई। विवाह बाद सेलेक्शन हुआ तो मेरे पति व ससुर एवं सास सहित मामा लोग बहुत खुश हुए। ट्रेनिंग में आने के लिए ससुराल वालों ने भी खुशी खुशी भेजा। यदि कुछ कर गुजरने की चाहत हो शादी के बाद भी किया जा सकता है।
नेहा पटेल, वाराणसी
पीजी के साथ बीएड किया था। टीचर बनने का सपना देखा था। शादी के बाद कुछ दिनों तक पढ़ाई में थोड़ी दिक्कतें आई थीं। बाद में ससुराल वाले भी मेरी पढ़ाई में सपोर्ट किए। जब पुलिस भर्ती का फार्म भरी और दौड़ निकल गया तो मायके से लेकर ससुराल तक के लोग काफी खुश हुए। ट्रेनिंग पूरी हो गई है बुधवार को पासिंग आउट परेड है। टीचर नहीं बनी न सही। एक सम्मानजनक नौकरी तो मिल ही गई।
आरती सोनकर, कानपुर नगर
सिपाही भर्ती का फार्म भरा तो घरवाले मुझे वर्दी में देखने का ख्वाब देखने लगे। इसके चलते मेरा भी डायवर्जन टीचर के स्थान पर पुलिसवाला बनने की तरफ हो गया। परिजनों का सपोर्ट मिलने पर फिजिकल के साथ एग्जाम क्लीयर करने की तैयारी में जुट गयी। अब एक नौकरी मिल गई है। ड्यूटी के साथ तैयारी के लिए भी समय निकालूंगी।
आकांक्षा मिश्रा, अयोध्या