प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने लोकल रूट पर पर पंद्रह से बीस रुपये का किराया वसूलने की शिकायत रोजाना मिल रही थी। जिसके सोमवार को रिपोर्टर न सोरांव, प्रतापपुर, प्रतापगढ़ और लालगोपालगंज तरफ जाने वाले बसों का किराया चेक किया तो सही पाया। सोरांव का किराया 30 के बजाय 40 रुपये वसूल रहे हैं। प्रतापपुर 20, प्रतापगढ़ 20, कौशाम्बी 15, लालगोपालगंज के किराये में भी 20 रुपये की बढ़ोत्तरी मिली। यह भी निकल कर सामने आया कि निजी बस संचालक के इशारे पर मनमाना किराया वसूला जा रहा है। लंबी दूरी वाले बसों का तो ठीक मिला। लेकिन लोकल रूट व आसपास के जिले का किराया बढ़ा मिला। बस स्टाफ द्वारा पूछनेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे पर जानकारी हुई कि खेल ऊपर के इशारे पर हो रहा है।


सोरांव के जंगलपुर गांव जाने के लिए रोडवेज की बस पकडऩे डिपो पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद बस नहीं मिली। बस नहीं मिली तो प्राइवेट बस से गया, बस में जबरन दस रुपये अधिक किराया वसूला गया। बहस करने पर उतार देने की धमकी देने लगते है।
सुबोध

प्रतापगढ़ जाने के लिए करीब 45 मिनट से बस के इंतजार में खड़ा हूं। जब टाइम ज्यादा लगने लगा तो प्राइवेट बस पकड़ लिया। मगर यहां किराया पंद्रह से बीस रुपये एक्स्ट्रा वसूला जा रहा है।
दीपक

प्रयागराज से लालगोपालगंज जाना था। बस का आधे घंटे से इंतजार कर रहा हूं। जब डिपो पर आया था तो एक बस खड़ी थी, लेकिन उसमें सीट खाली नहीं थी। अब सोच रहा हूं प्राइवेट बस से चला जाऊं। लेकिन वहां मेरे साथी ने पता किया तो किराया ज्यादा मांग रहे थे।
दिलीप

हर मुसीबत में पब्लिक की ही जेब काटी जाती है। अगर सरकार व प्रशासन चुनाव करा रही है तो इसपर भी ध्यान देना चाहिए। निजी बस ड्राइवर सीधे-सीधे बोल रहे है कि मालिकों का इशारा है। पंद्रह से बीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
भारत

चुनाव कार्य में परिक्षेत्र की काफी बसें लगी हुई हैं। ऐसी स्थिति में हम दूसरे डिपो से बस मंगाकर यात्रियों की सुविधा के अनुसार किसी भी रूट पर रवाना कर देते हैं। यदि दूसरे डिपो पर भी बसें उपलब्ध न हों तो फिर थोड़ा इंतजार करना मजबूरी है।
वर्जन - टीकेएस बिसेन, आरएम प्रयागराज

अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। काफी निजी बसें भी चुनाव डयूटी में लगी हैं।
वर्जन - अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन


10
से बीस रुपये एक्स्ट्रा किराया वसूल रहे प्रत्येक रूट पर
20
रुपये तक एक्स्ट्रा किराया
प्रतापगढ़, मऊआइमा, सोरांव, लालगोपागलगंज, कुंडा, कौशांबी, हंडिया, गोपीगंज रूट पर वसूल रहे
25
रुपये सोरांव का किराया है जबकि वसूल रहे 35 रुपये
35
रुपये मऊआइमा का किराया है जबकि ले रहे 45 रुपये
25
रुपये नवाबगंज का किराया है जबकि वसूल रहे 35 रुपये
50
रुपये लालगोपालगंज तक का ले रहे किराया