- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को भेजा निर्देश

- 30 जून को अब नहीं बट सकेगा नियुक्ति पत्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में असिस्टेंट टीचर्स के 69000 पदों पर भर्ती के तहत बची सीटों में काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। लेकिन काउंसलिंग के बाद भी अभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से काउंसलिंग में शामिल लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया को रोकने का निर्देश दिया गया है। जबकि पहले 28 व 29 जून को काउंसलिंग कराने के बाद 30 जून को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश था।

नियुक्ति पत्र के लिए बाद में जारी होगी डेट

परिषदीय स्कूलों में असिस्टेंट टीचर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में नियुक्ति पत्र बाद में बाटा जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। काउंसलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने की तिथि, समय और निर्देश अलग से दिया जाएगा।

55 ने कराई काउंसलिंग

69000 असिस्टेंट टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए बची सीटों पर शुरू हुई काउंसलिंग के पहले दिन जिले में कुल 55 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बारे में बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन कुल 20 महिला अभ्यर्थियों व 33 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग में शामिल सभी अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट जमा करा लिए गए। मंगलवार को बचे हुए अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले दिन काउंसलिंग के दौरान कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया गया।