प्रयागराज (ब्यूरो)।यूपीटीईटी के आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को इस बार विशेष सतर्कता बरतनी होगी। क्योकि गड़बड़ी करने पर उसमें सुधार का अवसर देय नहीं होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बार ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान फाइनल सेव करने से पहले अंकित सभी प्रविष्टियों को भली प्रकार देखने और फिर सेव करने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों से आवेदन को फाइनल सेव करने से पूर्व घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगा। जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी ने आनलाइन आवेदन के दौरान अपने सभी प्रविष्टियों की जांच की है। उसके बाद आवेदन को सेव किया है। आवेदन फाइनल सेव होने के बाद संशोधन का कोई अवसर अभ्यर्थी को देय नहीं होगा।

प्रमुख डेट का रखें ध्यान

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होने की डेट 07 अक्टूबर

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर

- फीस जमा करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर

- आवेदन पूर्ण करके प्रिंट लेने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर