- प्रशासन ने बनाई व्यवस्था, जिले की वेबसाइट में दिया आप्शन

- किल्लत को देखते हुए उठाया गया कदम, नहीं होगा भटकना

प्रयागराज- जिला प्रशासन ने आक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए नया सिस्टम जारी किया है। अब लोगों को इसके लिए भटकना नहीं होगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने पर आक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी। प्रशासन की ओर से जिले की वेबसाइट ऑक्सीजन अवेलिबिलिटी का फार्म अपलोड किया है। इसे भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा। इस फार्म में मरीज से जुड़ी बेसिक डिटेल्स डालनी होगी।

कैसे होगा आवेदन

कोरोना केसेज भले ही कम हुए हैं लेकिन आक्सीजन की किल्लत अभी काफी हद तक बनी हुई है। लोगों को खाली सिलेंडर लेकर प्लांट में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में बिचौलिये भी इसका फायदा उठा रहे हैं। मरीज और परिजनों को झांसे में लेकर वह मोटा पैसा ऐंठ रहे हैं। यही कारण है कि प्रशासन ने आक्सीजन डिमांड का ऑनलाइन फार्म उपलब्ध करा दिया है। यह फार्म प्रशासन की वेबसाइट प्रयागराजडाटनिकडाटइन

पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर जाने के बाद कोविड विंडो में यह फार्म पड़ा हुआ है। जिसमें आक्सीजन रिक्वायरमेंट फार्म लिखा हुआ है। इसे भरना होगा।

भरनी होगी यह जानकारी

- नाम

- पता

- आक्सीजन रीडिंग

- डाक्टर का पर्चा

- आक्सीजन सिलेंडर है तो उसकी संख्या की जानकारी

- कितने दिन से बीमार हैं

- मरीज की आयु

आईसीसीसी से आएगी कॉल

डिमांड फार्म भरने के बाद ऑनलाइन सेव करना होगा। इसके बाद आईसीसीसी से संबंधित के पास कॉल आएगी। जिसमें उससे पूछा जाएगा और फिर उसे आक्सीजन उपलब्ध कराने के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि इस सिस्टम के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। इसकी वजह से वह आक्सीजन के लिए इधर- उधर चक्कर काट रहे हैं। अधिकारियेां का कहना है कि आक्सीजन के नाम पर लोगों का शोषण न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

अभी थोड़ी सी राहत है लेकिन कुछ दिन पहले आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था। तब यह फार्म अवेलेबल कराया गया था। अभी भी जिनको जानकारी है वह इस ्रफार्म को भरकर आक्सीजन के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

- डॉ ऋषि सहाय, नोडल कोविड 19 प्रयागराज