प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड के सचिव ने हाईस्कूल और इंटर के लिए अलग अलग निर्देश जारी किए हैं। हाईस्कूल के परीक्षार्थी पंजीकृत स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर 256.50 रुपए परीक्षा शुल्क, प्रार्थना पत्र सहित मार्कशीट की फोटोकॉपी प्रस्तुत करेंगे। अंकसुधार के लिए परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण एक विषय में तथा कंपार्टमेंट के लिए अनुत्तीर्ण दो विषय में से किसी एक विषय में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसमें उत्तीर्ण होने पर दूसरे विषय में भी उत्तीर्ण घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इंटरमीडिएट के मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं भाग-2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे। इसी तरह व्यावसायिक वर्ग में निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ही एलिजिबल होंगे। परीक्षार्थी 306 रुपये परीक्षा शुल्क, प्रार्थना पत्र सहित मार्कशीट की फोटोकॉपी प्रिंसिपल को प्रस्तुत करेंगे।
बाद में घोषित होगी तिथि
बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन व इंटरमीडिएट में प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुत्तीर्ण की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने प्रिंसिपल्स को निर्देश दिए हैैं कि वह हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क अलग-अलग एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करेंगे। साथ ही शुल्क का विवरण तथा छात्र का रोल नंबर और उसके विषय प्रश्नपत्र का विवरण 25 जुलाई की रात 12 बजे तक परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड कर सकेंगे।