फाइनल हो गया प्रवेश परीक्षा कराने वाली एजेंसी का नाम, वीसी को करना है ओके

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश परीक्षा कराने वाली एजेंसी की तलाश कर ली है। जल्द ही प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि महीने के अंत तक आनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

चार कंपनियों ने किया था आवेदन

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि टेंडर के लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था। सोमवार को तकनीकी इवैल्युएशन के बाद एजेंसी का चयन किया गया। अब कुलपति की मंजूरी के बाद जल्द ही एजेंसी के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। फिर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद है कि महीने के अंत तक आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। वैसे भी पिछले सालों की तुलना में शैक्षिक सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया काफी पीछे चल रही है। इसी वजह से सत्र भी तेजी से पिछड़ रहा है।

एनटीए कैंसिल होने से लेट

इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सभी विश्वविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण एनटीए परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी समय तक कोई निर्णय नहीं ले सका। विश्वविद्यालय प्रशसन के पास कोई रास्ता नहीं था। उसे एनटीए से जवाब मिलने का इंतजार था। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ रही। नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने के बाद निर्णय लिया गया कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय पूर्व की भांति अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा करा लें। इस बीच इविवि प्रशासन प्रवेश परीक्षा के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुका था। शिक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद तय हो गया कि सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से कराएगा।