- संचारी रोगों के रोकथाम के लिए कल से एक माह तक चलेगा अभियान

- नगर निगम में अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

प्रयागराज

सिटी में संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिये नगर निगम ने कमर कस ली है। इसी के तहत नगर निगम सदन में एनजीओ ने अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को एनजीओ की ओर से ट्रेनिंग दी गई। नगर में संचारी रोगों की रोकथाम के लिये एक जुलाई से नगर निगम अभियान चलायेगा। यह अभियान तीस जुलाई तक चलेगा। अभियान में सफाई व्यवस्था से लेकर दवा के छिड़काव तक की पूरी प्रक्रिया की जायेगी। ताकि किसी भी कोने में संचारी रोग पनप न सके।

एनजीओ ने दी ट्रेनिंग

अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने बताया कि शासन का आदेश आया है कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिये जरूरी कदम उठाये जायं। जिसके तहत नगर निगम सदन हाल में एक एनजीओ और मलेरिया विभाग से आये कर्मचारियों ने सभी जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इस मीटिंग की कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सदन की अध्यक्षता की। इस दौरान कई कई पार्षद भी मौजूद रहे।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिये रोजाना साफ-सफाई करायी जा रही है, एक जुलाई से तीस जुलाई तक अभियान चलाकर नाले-नालियों की सफाई, खुले नाले-नालियों को ढकने, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव आदि कराया जायेगा। ताकि मच्छर पनप न सके।

मुंशीर अहमद, अपर नगर आयुक्त