प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नशा के सामानों खरीद फरोख्त करने वालों की अब खैर नहीं हैं। क्योंकि ऐसे लोग एनएनटीएफ यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के रडार पर हैं। यह टीम अब शहर में एक्टिव हो गई है। शुक्रवार को बस स्टैंड सिविल लाइंस में टीम के जरिए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। साथ लोगों को पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक भी किया गया। मानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश के द्वारा गठित की गई प्रयागराज टीम में अतुत कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है। इस टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रधान, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, राजेश यादव, सत्येश राय, कांस्टेबल नीरज पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। प्रभारी ने कहा कि यदि जिले में कहीं कोई व्यक्ति नशे का अवैध कराबोर कर रहा है तो लोग उन्हें 9454400842 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं। खबर देने वालों की पहचान टीम के द्वारा गोपनीय रखी जाएगी।