27 अगस्त को हुई थी घटना, 29 को दर्ज करायी गयी थी रिपोर्ट
रविवार को भी एक को किया गया था गिरफ्तार
PRAYAGRAJ: वैक्सीन छीन कर भागने वाले एक और शख्स को उतरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम दीपक कुमार पुत्र कल्लू पटेल है। वह थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी कल्लू पटेल का बेटा बताया गया। घटना के बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी। सोमवार को खबर मिलने के बाद पुलिस ने उसे घर से ही पकड़ा। पूछताछ व तलाशी में उसके पास से सात सील पैक व चार टूटी हुई वैक्सीन की शीशी बरामद हुई। इसके पहले हंडिया पुलिस द्वारा वैक्सीन छीनने वाले को गिरफ्तार किया गया था।
वैक्सीन भी की गई बरामद
27 अगस्त को उतरांव के महटीकर प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि भीड़ काफी बढ़ गई थी। चार बज जाने के बावजूद पब्लिक वैक्सीनेशन के लिए खड़ी थी। टीम के मेडिकल कर्मचारी बारी-बारी नंबर से सभी को वैक्सीन लगाने का काम कर रहे थे। इस बीच दीपक कुमार भी वैक्सीन लगवाने ही पहुंचा था। बताते हैं कि वह पहुंचते ही कतार रूल्स तोड़ते ही काउंटर पर पहुंच गया। टीम से पहले खुद का रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने की बात करने लगा। स्वास्थ्य कर्मचारी लाइन से आने की बात कहे तो वह खफा हो गया। पहले बहस किया फिर वैक्सीन झपट कर भाग निकला। शिकायत पर मामले को दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में थी। सोमवार को खबर मिली थी कि वैक्सीन छीनने वाला दीपक घर पर ही मौजूद है। इस पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।
विभाग की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान इस शख्स का भी नाम आया था। सटीक सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर उतरांव
एक दिन में लगाए गए 32241 लोगों को टीके
सोमवार को जिले में 32241 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। टीकाकरण महाभियान के अतिरिक्त एक दिन में टीके लगाए जाने की यह अब तक में सर्वाधिक संख्या है। एक सितंबर से प्रत्येक दिन 38 हजार लाभार्थियों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेडिकल कालेज परिसर के केंद्र में भी सर्वाधिक 1965 लोगों को टीके लगे। खास बात यह रही कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विकासखंड स्तर पर विशेष केंद्र का संचालन फिर शुरू कर दिया। छह विकासखंडों में क्लस्टर केंद्र बनाकर वहां टीके लगवाए गए। इसके अलावा 44 केंद्र दैनिक संचालित हैं। इन सभी केंद्र में जिन 32241 लोगों ने टीके लगवाए उनमें 26580 को पहली और 5661 को दूसरी डोज लगी। मेडिकल कालेज टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी डा। उत्सव सिंह ने बताया कि भीड़ अधिक हो गई थी लेकिन लाभार्थियों का सहयोग रहा तो अधिक लोगों को टीके लग सके।
जिले में अब तक 1757268 लोगों को टीके लग चुके हैं। 1389242 को पहली व 367826 को दोनों डोज लग चुकी है। एक सितंबर से प्रत्येक दिन 38 हजार लोगों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य है। इसके ट्रायल के लिए सोमवार को पूरी टीम लगाई गई थी।
डा। तीरथलाल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी