प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस का कहना है की इमरान अंसारी करेली थाना क्षेत्र के गौसनगर मोहल्ले का रहने वाला है और वह एक बिल्डिंग मॅटिरियल की दुकान पर काम करता है। पूछताछ में इमरान ने बताया है की मोबाइल पर नौ जून को एक मैसेज आया था, जिसमें अटाला पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन करने की बात लिखी थी। उसी मैसेज को पढऩे के बाद इमरान 10 जून को अटाला पहुंचा था। इमरान पर जुुमे की नमाज के बाद अटाला में पथराव, तोडफ़ोड़ के समय भीड़ में शामिल होकर ईंट-पत्थर चलाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार उसने इन आरोपों को स्वीकार भी किया है। इमरान के साथ उसका दोस्त अशफाक भी था, जिसे पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
105 पर हो चुकी है कार्रवाई
इमरान के मोबाइल से कुछ और युवकों के बारे में जानकारी मिली है। जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। इमरान ने अपने कुछ साथियों का भी नाम लिया है। पुलिस उनकी भूमिका की जांच कर रही है। अटाला हिंसा मामले में पुलिस अब तक 105 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बता दें कि इस मामले में दो सौ नामजद के साथ एक हजार से अधिक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुई थी।