एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा था अमौरा गांव के लालबाबू का इलाज

चित्रकूट के चार लोग और रेफर कर भेजे गए सोमवार रात एसआरएन हॉस्पिटल

PRAYAGRAJ: गंगापार के हंडिया शराब कांड में गंभीर लालबाबू (46) की मंगलवार देर रात मौत हो गई। एसआरएन हॉस्पिटल में उसका पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था। इस तरह अब तक मरने वालों की संख्या 15 से बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उधर, सोमवार की देर रात चित्रकूट के राजापुर से चार और लोग एसआरएन हॉस्पिटल भेजे गए। यहां चारों का इलाज चल रहा है।

मरने वालों की संख्या हुई 16

हंडिया इलाके के अमौरा गांव निवासी राधेश्याम का बेटा लालबाबू दो दिन पूर्व शराब का घूंट पी लिया था। कई लोगों के साथ उसे भी एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मंगलवार की देर शाम उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि सोमवार की देर रात चित्रकूट से चार लोग रेफर कर एसआरएन हॉस्पिटल भेजे गए। यहां एडमिट कराए गए चार लोगों में हरी नारायण यादव पुत्र गोपी यादव निवासी देवारी राजापुर, धर्मराज पुत्र रामचंद्र निवासी बिहरवा राजापुर व कमलेश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बिहरवा राजापुर और सुरेश पुत्र शिवभवन निवासी जमौली थाना राजापुर शामिल हैं।