प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को 444 नए संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इससे ज्यादा राहत की बात 506 मरीजों का ठीक होने के बाद एक दिन में डिस्चार्ज होना है। यह तीसरी लहर में डिस्चार्ज होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से 36 मरीज अस्पताल और 470 मरीज होम आइसोलेशन से घर भेजे गए हैं। चौबीस घंटे में कुल 8193 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है।

84 हजार को लगा कोरोना टीका

इस बीच एक दिन में 84031 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इस तरह से बुधवार को प्रयागराज फिर से यूपी में नंबर वन रहा। दूसरे नंबर पर हरदोई और तीसरे पर लखीमपुर खीरी रहा है। 15 से 18 साल के टीकाकरण में 8135 को वैक्सीन लगाई गई है। 1100 लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी गई है।

एसएसपी हुए पाजिटिव, दी जानकारी

प्रयागराज के एसएसपी राजेश कुमार की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने कहा कि तेज सिर और बदन दर्द के चलते उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमें वह पाजिटिव मिले हैं। उन्होंने खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया है।

एक दिन पहले मरीज को एसआरएन में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। वह पहले से डायबिटीज, किडनी और हार्ट की बीमारी से जूझ रहा था।

डॉ। सुजीत कुमार, नोडल कोविड एसआरएन अस्पताल प्रयागराज