प्रयागराज ब्यूरो ।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया गया। जिसमें अनिल तिवारी को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि विक्रांत पांडेय ने महासचिव की कुर्सी हासिल की है। अन्य पदों के लिए अब मंगलवार को मतों की गिनती होगी। इसके बाद कार्यकारिणी के अन्य पदों पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
हाईकोर्ट बार की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए तीन अप्रैल को चुनाव हुआ था। इसके बाद छह अप्रैल को मत पत्रों की छंटाई का काम हुआ। दोपहर बाद से लेकर सोमवार शाम तक मतों की गणना की गई। जिसके बाद शाम को परिणाम की घोषणा की गई। जिसके मुताबिक अनिल तिवारी ने 3048 मत पाकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर राकेश पांडेय बबुआ को 2445 मत मिले हैं।
महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। अखिलेश कुमार शर्मा, विक्रांत पांडेय और राय साहब यादव के बीच कांटे की टक्कर रही। मतों की काउंटिंग शुरू होने के बाद अखिलेश शर्मा पहले नंबर पर, विक्रांत पांडेय दूसरे नंबर पर और राय साहब यादव तीसरे नंबर पर चल रहे थे। मगर साठ राउंड की काउंटिंग के बाद विक्रांत पांडेय ने अखिलेश शर्मा को पछाड़ दिया। महासचिव बने विक्रांत पांडेय को 1953 वोट मिला है। जबकि अखिलेश शर्मा को 1878 मत पाकर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं, राय साहब यादव को 1704 वोट मिला है।
खुशी से झूमे समर्थक
बार चुनाव समिति ने जैसे ही मतगणना परिणाम की घोषणा में अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी और महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय को विजेता बताया दोनों पदाधिकारियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने दोनों पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया। वहीं, हार से अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों में मायूसी का माहौल हो गया।