प्रयागराज (ब्यूरो)। एमएनएनआईटी के एनुअल इवेंट कलरव और अविष्कार में रोजाना नए नए आयोजन हो रहे हैं। मंगलवार को टेक्नीकल इवेंट रोबोटिक्स और एयरो डायनामिक्स का आयोजन किया गया। जिसमें टेेक्नोक्रेट््स के बनाए विमानों ने आसमान के जमकर चक्कर लगाए। इनको तैयार करने में स्टूडेंट्स को खासा समय लगा। इसी तरह से रोबोटिक्स में उनके बनाए कार माडल की भी जमकर तारीफ की गई।
किस तरह से तैयार हुआ टेक्नोक्रेट्स का विमान
इवेंट एरोडायनामिक्स में छात्रों ने खुद के बनाए मॉडल विमान को उड़ाने के लिए तकनीक का उपयोग किया। उन्होंने 2500 में आरपीएम क्षमता वाले सर्वो मोटर का इस्तेमाल किया। इसके बाद विमान का ढांचा तैयार कर उसका फ्रेम तैयार किया। प्लेन की विंग्स को 45 डिग्री के कोण पर रखा गया ताकि उड़ान के दौरान विमान की गति बनी रहे। इसके बाद उन्होंने इस विमान को आसमान की जमकर सैर कराई। जजेस ने बेहतर उड़ान भरने वाले एयरो डायनामिक्स मॉडल को बेहतर अंक दिए।
तीन से चार दिन में तैयार होता है मॉडल
कलवर अविष्कार में रोबोटिक्स के साथ एयरो डायनामिक्स इवेंट का प्रजेंटेशन तैयार करने में समय लगता है। इसके लिए स्टूडेंट्स के सभी समूहों को तीन से चार दिन का समय दिया जाता है और आवश्यक सामग्री कॉलेज द्वारा प्रदान की जाती है। रोबोट बनाने के लिए छात्रों को कई पहलुओं पर ध्यान देना पड़ता है, जो उनके प्रेजेंटेशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। स्टूडेंट्स का कहना था कि कंप्यूटर से सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके कोड को मोटर में ट्रांसफर करना और फिर उसे नेविगेशन ऐप के जरिए दिशा-निर्देश देना इवेंट का मुख्य पार्ट है।
फिर शुरू होता है आपसी मुकाबला
रोबोटिक्स प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्र अपनी तैयार किए हुए माडल को एक-दूसरे के से मुकाबला कराते हैं। जिनका रोबोट ज्यादा समय तक और ज्यादा गति से चलती है, वही टीम विजेता बनती है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, छात्रों ने सफल प्रेजेंटेशन के लिए कड़ी मेहनत की। इन गतिविधियों ने यह साबित कर दिया कि छात्र तकनीकी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं, और उन्होंने अपने कौशल को और निखारा।