नामजद दो आरोपित कोर्ट में कर चुके हैं सरेंडर, तीसरा चल रहा फरार

PRAYAGRAJ: कांग्रेस नेता मोहम्मद अकरम की हत्या मामले में फरार एक आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पिछले दिनों नामजद दो आरोपित गुलजार एवं करिया न्यायालय में सरेंडर कर दिये थे। आरोपित की तलाश के लिये झूंसी पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम लगी है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपित अयान की तलाश में उसके रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर दबिश दी गई है। कुछ अहम सुराग मिले हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जेल में बंद आरोपितों को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

15 दिन पहले मारी थी गोली

झूंसी के कनिहार निवासी कांग्रेस नेता मोहम्मद अकरम की करीब 15 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मोहम्मद अकरम के भाई गुलजार ने सगे मामा प्रापर्टी डीलर मो। रईस उर्फ पिंटू, ममेरे भाई अयान और मामा के बाडीगार्ड करिया बिंद सहित चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच रईस एवं करिया बिंद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। जबकि नामजद अयान की तलाश पुलिस कर रही है।