प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। इसमें सिग्नल, शौचालय, पेयजल, स्वयंसेवक, हेल्प डेस्क, दिव्यांगों के लिए रैंप, बिजली और वोटर सुविधा पोस्टर शामिल है। इसकी जिम्मेदारी विधानसभावार आरओ व एआरओ को सौंपी गई है। सभी को निर्देश दिया गया है कि बूथों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट सौंप दी जाए। जिसका काम अभी चल रहा है। अगर मतदान के दौरान यह सुविधाएं नही मिली तो कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि जिले में अधिकतर बूथ स्कूलों और पंचायत भवन में बनाए जाते हैं। इसलिए एएमएफ की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गई है। कम से कम पेयजल, शौचालय, रैंप और बांउड्री का निर्माण तत्काल करा लिया जाए।

किस विधानसभा में कितने बूथ

फाफामऊ- 410

सोरांव- 451

फूलपुर- 463

प्रतापपुर- 459

हंडिया- 438

मेजा- 375

करछना- 379

इलाहाबाद पश्चिम- 453

इलाहाबाद उत्तर- 440

इलाहाबाद दक्षिण- 404

बारा- 401

कोरांव- 403

कुल बूथों की संख्या- 5076

बढ़े हुए बूथों पर विशेष नजर

निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार उन बूथों के एएमएफ पर अधिक नजर हैं जो नए बनाए गए हैं। दरअसल निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्येक बूथ में अधिकतम 1200 मतदाताओं को रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे में 138 नए बूथ प्रस्तावित हुए हैं। इनमें आठ सुविधाओं को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिन बूथों में सूचना मिल रही है वहां भी सुविधाओं की उपलब्धता कराई जा रही है।