प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज इलाके के आईआईटी ग्राउंड के पास चारों स्नेचिंग के सामान व बेच से मिले रुपयों का बंटवारा कर रहे थे। इस बात की खबर कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने सीओ को बताई। सीओ द्वारा तत्काल चारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम छापामारी करके चारों को दबोच ली। गिरफ्तार किया गया संदीप कुमार पटेल निवासी चितौरी घूरपुर एरिया स्थित जसरा निवासी स्व। चंद्रमणि पटेल का बेटा है। जबकि जुनैद अहमद बारा थाना क्षेत्र के बारा खास निवासी रफीक अहमद का बेटा है। जबकि विकास भारतीया निवासी दौना जसरा थाना घूरपुर, विवेक कुमार पांडेय पुत्र अविनाश चंद्र पांडेय ततारगंज जसरा घूरपुर का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने एक लाख 15 हजार रुपये नकद, दो सोने की चैन, चार महंगी बाइक जिसमें दो चोरी की है। एक बाइक स्नेचिंग से एकत्र किए गए रुपयों से खुद खरीदे थे। पुलिस अफसरों ने बताया कि संदीप पर कर्नलगंज, घूरपुर व जार्जटाउन, सिविल लाइंस में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। चेन स्नेचिंग के साथ मोबाइल आदि भी छीन लिया करते थे। जिसे बेचकर चारों अपने महंगे शौक पूरा किया करते थे।
इन बदमाशों के जरिए चलती बाइक से लोगों के चेन, मोबाइल आदि छीन ली जाती थी। शहर में इनके जरिए कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए यह स्नेचिंग का काम किया करते थे।
अभिषेक भारती, आईपीएस/सीओ सिविल लाइंस