डीएम ने निरीक्षण कर कोविड से बचाव कार्यो की ली जानकारी

निगरानी समितियों के कार्यो को परखा, लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी से बचाव के लिए अंचल में चल रही कवायद और उनकी निगरानी रखने वाली समितियों के कार्यो का सोमवार को डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने निरीक्षण किया। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से बातचीत की। डीएम ने घरौली, बहादुरपुर ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर कराये जा रहे सेनेटाइजेशन और सफाई कार्यो का जायजा लिया। निर्देशित किया कि कोविड-19 से बचाव के कार्यो में किसी प्रकार लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज पहुंचकर गठित निगरानी समिति के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं के साथ वार्ता की तथा उनसे उनके ग्रामीण क्षेत्रों की कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

डोर टू डोर सर्वे की जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान डीएम ने गांव में कराये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे कार्यो के बारे में जानकारी ली। कहा कि कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कराकर उनका उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों में युवाओं की सहभागिता बढ़ाया जाना चाहिए। निगरानी समितियों, आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। डीएम ने वहां के एमओआईसी के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी नाराजगी जतायी।

वैक्सीनेशन सेंटर पर बढ़ाएं सुविधाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने वहां वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से बातचीत की। उन्होंने वहां मौजूद डाक्टर्स को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों का ध्यान रखा जाए। लोग धूप में न खड़े हो, इसके लिए उचित व्यवस्था कराई जाए। शुद्ध पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया।