-घर की छत पर झालर लगाते समय करंट लगने से सीए के छात्र की मौत
-परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार, किराना व्यापारी का था बेटा
PRAYAGRAJ: धनतेरस पर घर की छत पर बिजली का झालर लगा रहा उत्कर्ष यादव (25) करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजनों की नजर पड़ती वह दम तोड़ चुका था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कहा कि घटना के बारे में सुना जरूर था, पर परिवार के किसी सदस्य ने कोई सूचना नहीं दी।
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया
शिवकुटी एरिया के अप्ट्रान चौराहा निवासी सुशील यादव का बेटा उत्कर्ष दीपावली त्योहार की तैयारी में था। शुक्रवार को धनतेरस के दिन की सुबह वह घर के बारजे पर बिजली का झालर लगा रहा था। घर के बगल खंभे पर हाईवोल्टेज तार खींचा हुआ था। बारजे पर वह झालर फेंक रहा था।
बड़े भाई की हो चुकी है मौत
अचानक झालर हाईवोल्टेज तार पर जा गिरा। हाईवोल्टेज तार से झालर के टच होते ही करंट की चपेट में आ गया। बताते हैं कि कुछ वर्ष पूर्व उसके भाई की भी करंट लगने से मौत हुई थी। उत्कर्ष सीए की तैयारी कर रहा था। बताते हैं कि उसका पिता मोहल्ले में ही किराने की दुकान चलाते हैं।