प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद मेरा घर है और यहां आना जाना लगा रहेगा। यह बात इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने कही। उन्होंने कहा कि उन्हें बार ने हमेशा स्नेह, सहयोग और सम्मान प्रदान किया है। जिसके कारण ही वह अपने कार्यकाल के दौरान लगातार काम करने के साथ सुधारों को भी लागू किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कांत ओझा ने कहा की 13 महीने के कार्यकाल में मुख्य जस्टिस का सहयोग बना रहा। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए 50 से 60 बार बैठकें की। बार की150वी जयंती कार्यक्रम में भी बहुत सहयोग किया। इस दौरान वरिष्ठ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर, जस्टिस मनोज गुप्ता, जस्टिस एस पी केसरवानी, जस्टिस सुनीता अग्रवाल, जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा, जस्टिस एम सी त्रिपाठी भी मौजूद थे। महासचिव एस डी सिंह जादौन, आशुतोष त्रिपाठी, नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव नितिन शर्मा सहित बार के पदाधिकारी
और सदस्य उपस्थित रहे।