ऑनलाइन पदस्थापन के लिए साफ्टवेयर बनवाने का निर्देश

शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने एनआइसी के निदेशक को लिखा पत्र

PRAYAGRAJ: प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में 4243 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। चयनितों की ऑनलाइन पदस्थापन के लिए साफ्टवेयर बनाने का निर्देश जारी हो गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान (एनआइसी) के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को पत्र लिखा है।

यूपीपीएससी ने की है भर्ती

उप्र लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड के 4243 सहायक अध्यापकों का चयन किया है। प्रदेश के 1108 बालक और 1186 बालिका हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में नियुक्ति होनी है। चयनितों को सात वर्गो में बांटकर तैनाती देने के लिए आदेश हो चुका है। सबसे पहले महत्वाकांक्षी जिलों फिर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित और पं। दीन दयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन होगा। इसके बाद तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर बाहर के विद्यालय और उसके बाद तहसील मुख्यालय के स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। उसके बाद मेरठ, आगरा, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज को छोड़कर अन्य जिलों के जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूरी के अंदर के स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा। अंत में मेरठ, आगरा, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज को छोड़कर अन्य जिलों के जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूरी के भीतर के स्कूलों में तैनाती मिलेगी। जल्द ही साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा। इस संबंध में शासन पहले ही निर्देश जारी कर चुका है। चयनितों से ऑनलाइन आवेदन लेकर तैनाती दी जाएगी।