प्रयागराज (ब्यूरो)। ज्वाइंट रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश में दिन-ब-दिन ओमिक्रोन वायरस तेजी से फैल रहा है। इस स्थिति में सहायता एवं सतर्कता बरतने की पूरी जरूरत है। एहतियात छात्रों ही नहीं शिक्षक और कर्मचारियों के लिए भी जरूरी है। सभी से कहा गया है कि पहली जनवरी से विश्वविद्यालय केवल आंतरिक कार्यों के लिए खुलेगा। अगले आदेश तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाते हुए छात्रों को आनलाइन कक्षाओं का सुझाव दिया गया है। सभी शिक्षकों से विभागों में पहुंचकर कक्षाएं आनलाइन माध्यम से लेने को कहा गया है। सभी विभागों केअध्यक्ष से कहा गया है कि परिसर, दफ्तर और हास्टलों में नववर्ष-2022 को लेकर किसी तरह का आयोजन नहीं होने पाए। साथ ही चीफ प्राक्टर से नववर्ष पर कहीं भीड़ नहीं जुटने देने की अपील की गई है।

प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए पहुंचेंगे रिसर्च स्कॉलर्स

कोई आवश्यक शोध कार्य हो तभी शोधार्थी अपने निदेशक की अनुमति के बाद कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में ही परिसर में प्रवेश करें। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लेने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी की सेहत खराब हो तो रिपोर्टिंग अफसर को सूचना देकर अवकाश लें।

विश्वविद्यालय द्वारा कक्षाओं को आनलाइन माध्यम में संचालित करने का निर्णय ओमिक्रोन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सवाधानी स्वरूप लिया गया है। विश्वविद्याय में शिक्षक, कर्मचारी और शोधार्थी यथावत आएंगे।

डा। जया कपूर, पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी