प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नार्थ हाल में एग्जीक्यूटिव कौंसिल की बैठक हुई। इसमें 25 से अधिक एजेंडे पर चर्चा की गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला 2022-23 से प्रभावी होने वाली फीस वृद्धि को मंजूरी देना रहा। फैसले के बाद कुलसचिव फीस स्ट्रक्चर को अधिसूचित करेंगे और इस नए फीस स्ट्रक्चर के आधार पर परास्नातक के 62 पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। दूसरा महत्वपूर्ण लिया सत्र 2023-24 से 10 नए प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू करना है। मिटिंग में इन पाठ्यक्रमों को मंजूरी दे दी गयी। इसके साथ ही कंबाइन प्री-पीएचडी प्रोग्राम और पीएचडी के नए शुल्क स्ट्रक्चर को भी मंजूरी मिली है। परिषद ने संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न विभागों में संकाय के लिए करिया एडवांसमेंट स्कीम सीएएस के तहत एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने के लिए विशेषज्ञ की सूची को मंजूरी दी। विद्वत परिषद पहले ही इसको स्वीकृत कर चुका है।

हॉस्टल में रहेंगे साइंस के छात्र
बैठक में निर्णय लिया गया कि ङ्क्षहदू छात्रावास में विज्ञान संकाय के स्नातक छात्रों के साथ-साथ जेके संस्थान के छात्रों के लिए कमरों का आवंटन किया जाएगा।
184 कमरों में से 100 कमरे जेके इंस्टीट््यूट के छात्रों और 84 कमरे बीएससी के स्नातक छात्रों को आवंटित किया जाएगा।
मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने विश्वविद्यालय को हिन्दू छात्रावास एक रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 29 वर्ष 11 माह के लीज रेंट पर दिया गया है।
ङ्क्षहदू छात्रावास के 2.5 करोड़ रुपये के लंबित बिजली बिलों का भुगतान जेके संस्थान करेगा।

ऐसे बढ़ाएंगे इनकम
कार्यपरिषद ने तीन हाल को शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने का निर्णय लिया है।
इसमें विजयनगरम हाल, तिलक हाल और सीनेट हाल को शामिल किया गया है।
इसको इवि के संघटक कालेज या अन्य कोई भी शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए ले सकेगा।
हाल को बुक कराने वालों को इसका शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा यह अभी तय नहीं है।

इस साल इंट्रोड्यूज होने वाले कोर्स
बीए-बीएससी-एमए-एमएससी योगा एंड मेडिटेशन
बीटेक-एमटेक इन सीएसई विद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
बीए-बीएससी एमए-एमएससी इन डिजास्टर मैनेजमेंट
बीएससी-एमएससी फूड न्यूट्रिशन
बीसीए-एमसीए डाटा साइंस
बीबीए-एमबीए बीडिजाइन-एमडिजाइन इन फैशन टेक्नोलाजी
बीएससी-एमएससी फूड टेक्नोलाजी
एमएससी-पीएचडी इन काग्निटिव साइंस
ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड काग्निटिव एंड क्लीनिकल न्यूरो साइकालजी।

इस साल से लागू होने वाला फीस स्ट्रक्चर
पाठ्यक्रम फीस
बीए 3701
बीए विद लैब 3951
बीकाम 3901
बीएससी 4151
एमए 4901-5401
एमए मास कंम्यूनिकेशन 10901
एमएससी 5401-7401