- कुलाधिपति की पहल पर विभिन्न संगठनों ने यूनिवर्सिटी को किया भेंट
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के दौर में आक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोगों को असमय मौत का शिकार बनने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में आक्सीजन की कमी को दूर करने को लेकर हर स्तर पर सरकार के साथ ही प्राइवेट संस्थाओं की ओर से पहल शुरू की गई। इसी कड़ी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशीष चौहान की पहल पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को भी दो आक्सीजन कंसेंट्रेटर दान में मिले। बीएसई इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड इनोवेशन, और यूनाइटेड अगेंस्ट कोविड, जो आईआईटी व आईआईएम के पुराछात्रों का संगठन है। दोनों संस्थाओं के संयुक्त उपक्रम में विभिन्न हॉस्पिटल को आक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए जा रहे है। जिससे जरूरत पड़ने पर कोरोना से पीडि़त मरीजों की जान बचाई जा सके। इसी पहल के अन्तर्गत दो कंसेंट्रेटर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को भी भेंट किए गए है।
देश के हॉस्पिटल में संसाधन बढ़ाने की जरूरत
यूनिवर्सिटी को कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर व बीएसई ग्रुप के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि कोविड महामारी मानव जाति के लिए हमारे जीवन काल की सबसे बड़ी चुनौती है। इससे लड़ने के लिए देश के सभी हॉस्पिटल में ज्यादा संसाधन मुहैया कराने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस संयुक्त उपक्रम से मरीजों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी। आक्सीजन कंसेंट्रेटर मिलने पर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपक्रम मानवीयता की भावना से प्रेरित एक सराहनीय प्रयास है। यूनिवर्सिटी इन उपकरणों का जरूरतमंदों के लिए अधिकतम उपयोग करेगा। यूआएसी के प्रमुख स्वयं सेवक संजीव गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस मुश्किल समय में सहायता के लिए उठी हर पहल परिस्थितियों में सुधार को मददगार बनेगी। यदि हर व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति की मदद करता है तो हम स्थिति को संभाल सकते है।