ऑनलाइन मोड में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का आगाज

पीडीएफ अपलोड करने के लिए अब छात्रों को मिलेंगे दो घंटे

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन मोड में शुरू हुई परीक्षा में प्रश्नपत्र डाउनलोड करने और उत्तरपुस्तिका अपलोड करने में तकनीकी समस्या बाधक बन गई। इससे सैकड़ों परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका अपलोड नहीं कर सके। इससे नाराज छात्र सीधे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। यही हाल दूसरी पाली की परीक्षा में भी हुआ। छात्रों की शिकायत पर गंभीर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को पीडीएफ अपलोड करने के लिए समय 45 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट करने का फैसला लिया है।

तीन पालियों में हो रही परीक्षा

इविवि के परीक्षा विभाग की तरफ से परास्नातक, प्रोफेशनल और विधि पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में शुरू हुई। सुबह आठ बजे से पहली पाली में उत्तरपुस्तिका अपलोड करने में दिक्कत हुई। परीक्षार्थियों ने शिकायत की तो उन्हें इविवि प्रशासन ने टरका दिया। फिर दूसरी पाली में 11 बजे विधि की परीक्षा में प्रश्नपत्र ही नहीं खुल रहा था। छात्रों ने इविवि के आईसीटी सेल के अलावा परीक्षा विभाग से सम्पर्क किया तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए। नाराज परीक्षार्थी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर हंगामा किया। तीसरी पाली में भी समस्या बनी रही तो छात्रों ने फिर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह को घेर लिया। ऐसे में पहले दिन की परीक्षा हंगामेदार रही और विश्वविद्यालय प्रशासन फेल रहा।

हेल्प डेस्क भी न कर सका मदद

समस्या के समाधान के बारे में जब छात्रों ने हेल्प डेस्क पर फोन लगाया तो वह व्यस्त रहा। इस पर छात्रों ने सहपाठियों के पास फोन लगाया। उन्हें मालूम हुआ कि कमोवश यह समस्या हर किसी के साथ है। फिर विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों से सम्पर्क किया तो वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

अपलोड की प्रक्रिया पर उठाए सवाल

परीक्षार्थियों ने पोर्टल पर उत्तरपुस्तिका की पीडीएफ अपलोड की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि पोर्टल की लागिन और पासवर्ड छात्र का रोल नंबर है। इससे कोई भी व्यक्ति उत्तरपुस्तिका को अपलोड कर सकता है। पोर्टल पर एक बार से ज्यादा उत्तरपुस्तिका अपलोड नहीं हो सकती है। इसके अलावा छात्रों ने यह भी बताया कि डेमो वीडियो और फ्लो चार्ट में दी गई जानकारी हकीकत से काफी भिन्न थी।

देर शाम पुराछात्र की मांग मानी

इविवि प्रशासन ने करीब सात बजे इविवि के पुरा छात्र व इलाहाबाद यूनिवíसटी फैमिली के फाउंडर अंकित द्विवेदी की मांग को मान लिया। पूर्व में अंकित ने इविवि प्रशासन को सुझाव दिए थे कि ईमेल से उत्तर पुस्तिका का पीडीएफ स्वीकार किया जाए, जिसे ठुकरा दिया गया था। शाम करीब सात बजे इविवि प्रशासन ने आधिकारिक मेल आइडी जारी की। छात्रों ने उसपर उत्तर पुस्तिका भेजी और उसे स्वीकार किया गया। साथ ही हार्ड कापी भी जमा की गई।

चार अप्रैल से परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए 45 मिनट के बजाय दो घंटे का समय दिया जाएगा। तीन अप्रैल को उत्तरपुस्तिका अपलोड करने के लिए छात्रों को दोबारा शाम चार से छह बजे का वक्त भी दिया गया।

डॉ। चित्तरंजन कुमार

सहायक पीआरओ

तकनीकी समस्या के चलते ऑनलाइन परीक्षा में तमाम दिक्कतें आईं। रोल नंबर में भी कुछ गड़बड़ी है। दिनभर इसे सुलझाने में टीम लगी रही। इसी को लेकर छात्रों ने हंगामा किया।

प्रोफेसर शेखर श्रीवास्तव, कार्यवाहक कुलपति।