परीक्षा समिति की मिटिंग में लिया गया फैसला, आनलाइन होंगी एनुअल परीक्षा
पीजी कोर्सेज का एग्जाम 15 मार्च और यूजी कोर्सेज की परीक्षाएं 15 अप्रैल से
सेमेटर हो या फिर एनुअल एग्जाम। यूजी कोर्स के छात्र हों या फिर पीजी कोर्स के। सभी घर बैठे परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए लिंक गूगल मीट पर भेजा जाएगा। छात्रों को परीक्षा के दौरान वेबकैम आन रखना अनिवार्य होगा। यह फैसला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की शुक्रवार को हुई मिटिंग में लिया गया। वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यही व्यवस्था इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एफीलिएटेड कॉलेजेज में भी लागू होगी।
45 दिन चलेंगी यूजी की परीक्षाएं
इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च से परास्नातक की सेमेस्टर, 15 अप्रैल से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। पीजी की परीक्षाएं 10 दिन जबकि यूजी की परीक्षाएं तकरीबन 45 दिनों में पूरी कराई जाएंगी। परीक्षार्थियों को लैपटॉप का वेब कैमरा ऑन करने के बाद सिर्फ 12 पेज में चारों सवाल हल करने होंगे। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि वेब कैमरा नहीं होने पर भी परीक्षा दे सकेंगे।
परीक्षा के लिए खास बातों का रखें ख्याल
एक सवाल के लिए तीन पेज निर्धारित हैं। नए सवाल का उत्तर नए पेज में ही लिखना होगा।
लिखित परीक्षा की समय अवधि दो घंटे तय की गई है। परीक्षार्थियों को 30 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा
जिससे वह अपनी उत्तरपुस्तिका को पीडीएफ में बदलकर अपलोड कर सकेंगे।
प्रश्नों के अधिकतम अंक विभाग तय करेगा। छात्र उत्तरपुस्तिका अपलोड करने से पहले स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें।
परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जल्द होगा।
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी आनलाइन मोड में ही कराए जाने का फैसला लिया गया है।
डॉ। जया कपूर
पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
प्रायोगिक परीक्षाएं भी ऑनलाइन
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऑनलाइन मोड में प्रायोगिक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। इसके लिए विभागों की तरफ से छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट देंगे। फिर वायवा के जरिए उनका प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। साथ ही मौखिक परीक्षा जूम या गूगल मीट के जरिए कराई जाएगी।
इविवि को शिखर पर पहुंचाएंगे : वीसीफोटो
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के लिए शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (आटा) की ओर से सीनेट हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान से अभिभूत कुलपति ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय ने उनके जीवन को अर्थ दिया। उसके गौरव गान में नई स्वरलहरियां भर सकें। कुलपति ने कहाकि उनका सम्मान हर शिक्षक का सम्मान है। कहाकि सभी के सहयोग और विश्वास के साथ वह मिलकर संस्था को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाएंगे। आटा की तरफ से उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। स्वागत आटा अध्यक्ष प्रो। राम सेवक दुबे और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रो। एआर सिद्दीकी ने किया। इस दौरान महामंत्री प्रो। शिव मोहन प्रसाद, डॉ। श्लेष गौतम, डॉ। संतोष कुमार सिंह, डॉ। राजेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।