प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए शुरू हुई प्रक्रिया के दौरान इस कोरोना को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए एलसीडी टीवी लगाई गई है। जिस पर खाली सब्जेक्ट के कांबिनेशन की जानकारी फ्लैस हो रही थी। इससे दाखिले के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को कांबिनेशन की जानकारी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ा। प्रवेश भवन दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान प्रवेश कोआर्डिनेटर प्रो। केएन उत्तम, प्रो। आरएस यादव, प्रो। सत्यदेव, डॉ। एसके शुक्ल, डॉ। सरोज यादव, डॉ। मोनिषा सिंह,डॉ। अनूप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

वीसी ने दाखिले का लिया जायजा
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले की खिड़की बुधवार को खुली। इस दौरान वीसी प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने प्रवेश भवन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आशीष सक्सेना, निदेशक प्रो। आईआर सिद्दीकी, प्रो। आरके सिंह समेत अन्य प्रोफेसर की टीम मौजूद रही।

आज इन पाठ्यक्रम में होंगे दाखिले
पाठ्यक्रम कट आफ
बीएससी बायो - ओबीसी 164 या इससे अधिक
एससी 142 या अधिक, एसटी में 102 अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

पाठ्यक्रम कट आफ
बीकॉम सभी वर्ग में 172 अंक या अधिक
एसटी कैटेगरी 78 अंक या अधिक